इजरायल, फलस्तीन शांति वार्ता फिर होगी बहाल

इजरायल, फलस्तीन शांति वार्ता फिर होगी बहाल

इजरायल, फलस्तीन शांति वार्ता फिर होगी बहाल वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के प्रयासों के तहत इजरायल और फलस्तीन के अधिकारी कल लंबे समय से अवरूद्ध बातचीत को बहाल करेंगे। विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि विदेश मंत्री केरी ने फलस्तीनी प्राधिकरण महमूद अब्बास और इस्राइली प्रधानमंत्री बेजामिन नेतन्याहू से बात की है तथा वार्ता दलों को प्रत्यक्ष बातचीत को बहाल करने के लिए वाशिंगटन आमंत्रित किया है।

उन्होंने कहा कि शुरुआती बैठक कल वाशिंगटन में आयोजित की गई है। इसमें इजरायल की ओर से न्याय मंत्री जिपी लिवनी तथा यित्जाक मोलको और फलस्तीन की ओर से मुख्य वार्ताकार साएब एरेकात तथा मोहम्मद शतायेह शामिल होंगे। जेन के अनुसार अमेरिका और दोनों पक्ष ठोस चर्चा शुरू होने तथा आखिरी दौर के समझौते की दिशा में आगे बढ़ने को लेकर उत्सुक हैं।

बीते 19 जुलाई को केरी ने जॉर्डन की राजधानी अम्मान में ऐलान किया था कि इजरायल और फलस्तीन प्रत्यक्ष बातचीत बहाल करने पर सहमत हो गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 29, 2013, 11:50

comments powered by Disqus