'इजरायल-फिलीस्तीन करें सीधी बात' - Zee News हिंदी

'इजरायल-फिलीस्तीन करें सीधी बात'




नई दिल्ली : फिलीस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाए जाने का अपना समर्थन दोहराते हुए भारत ने गुरुवार को संघर्ष का अंतिम हल निकालने के लिए फिलीस्तीन और इजरायल के बीच सीधी बातचीत दोबारा शुरू करने का आह्वान किया।

 

विदेश राज्य मंत्री ई. अहमद ने अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता दिवस के मौके पर आयोजित एक समारोह में कहा, भारत ने इजरायल और फिलीस्तीन के बीच सीधी बातचीत का स्वागत किया था लेकिन दोनों देशों के बीच जारी गतिरोध और उनके अपने रुख में सख्ती चिंता का विषय है। ज्ञात हो कि समारोह का आयोजन फिलीस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए किया गया था। समारोह का आयोजन विश्व मामलों की भारतीय परिषद ने किया था।

 

अहमद ने कहा, हमें उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच सीधी बातचीत दोबारा शुरू होगी जिससे कि संघर्ष का अंतिम हल निकल सकेगा। उन्होंने कहा, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का एक जिम्मेदार सदस्य के रूप में और पश्चिम एशिया के साथ लम्बे समय से स्थापित सम्बंधों वाले देश के रूप में भारत क्षेत्र में व्याप्त तनावों का बातचीत के जरिए एक शांतिपूर्ण हल निकलते देखना चाहता है।

 

उल्लेखनीय है कि 'द क्वॉर्टेट ऑन द मिडल इस्ट' जिसमें अमेरिका, यूरोपीय संघ, संयुक्त राष्ट्र और रूस शामिल हैं। इस समूह ने गत सितम्बर में फिलीस्तीन मुद्दे का हल निकालने के लिए एक रूपरेखा बनाई थी। इसके तहत 30 दिनों के भीतर इजरायल और फिलीस्तीन को बैठक करनी थी और वर्ष 2012 तक अपने विवादों को सुलझाना था।  (एजेंसी)

 

First Published: Thursday, December 15, 2011, 20:18

comments powered by Disqus