Last Updated: Friday, June 29, 2012, 10:33
रोम : इटली के `द सिनेटेक्टा ऑफ वोलोग्ना फिल्म आर्काइव` में चार्ली चैपलिन की एक पांडुलिपी मिली है जिसमें रूसी बैले नर्तक वैकलेव निजिनस्की की जिंदगी से प्रेरित एक नाटक का जिक्र है, जिस पर कभी काम नहीं हो पाया।
समाचार एजेंसी एकेआई के मुताबिक, इस पांडुलिपि में लिखा है, `इस नाटक का विषय यह है कि सिर्फ करियर से इंसान के इच्छाओं की पूर्ति नहीं होती, यह उसे उसकी नियति तक ले जाने का सिर्फ एक मार्ग है। निजिनस्की मस्त रहने वाले और कल्पना करने वाले एक मूक, संवेदनशील और लज्जावान व्यक्ति थे। कल्पनाएं उनकी आत्मा को चलाती थीं, क्योंकि उनके पास भावनाओं को जाहिर करने का एक ही माध्यम था।`
चैपलिन, निजिनस्की से लास एंजेलिस में `लेस बैले रसेस` नृत्य यात्रा के दौरान मिले थे और उस वक्त चैपलिन अपनी फिल्म `इजी स्ट्रीट` कर रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 29, 2012, 10:33