Last Updated: Tuesday, December 27, 2011, 15:26
रोम : जलदस्युओं ने ओमान के पास एक इतालवी रसायनिक और तेल टैंकर को मंगलवार को तड़के अपहृत कर लिया। टैंकर पर सात भारतीय सहित 18 लोग सवार हैं। इतालवी टैंकर को उसी क्षेत्र में अपहृत किया है जहां पर सोमालियाई जलदस्यु सक्रिय हैं।
इटली के नेपल्स निवासी टैंकर के मालिक दोमेनिको लिवोली ने कहा, टैंकर पर तड़के चार या पांच बजे हमला किया गया। टैंकर पर सात भारतीय, छह इतालवी और यूक्रेन के पांच नागरिक सवार हैं। उन्होंने कहा, हम विदेश मंत्रालय के साथ नजदीकी सम्पर्क बनाए हुए हैं। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर जारी आपात संदेश में हमले की स्थिति के साथ नक्शा भी लगाया है। लिवोली ने कहा, हमारा पोत इंरिको लिवोली को अपह्रत कर लिया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इतालवी नौसेना को अलर्ट कर दिया गया है। यह टैंकर पोत 138 मीटर लंबा है। वर्ष 2006 में इस पोत को इतालवी पोत के हस्तक्षेप से संभावित अपहरण से बचा लिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 27, 2011, 22:01