"इतिहास में ‘फुटनोट’ रह जाएंगे ओबामा" - Zee News हिंदी

"इतिहास में ‘फुटनोट’ रह जाएंगे ओबामा"

वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार के दावेदारों की दौड़ में आगे चल रहे मैसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर मिट रोमनी ने राष्ट्रपति बराक ओबामा पर अपना हमला तेज करते हुए कहा कि वह अपने खराब फैसलों के कारण अमेरिकी इतिहास में ‘फुटनोट’ से ज्यादा कुछ नहीं रहेंगे।

 

रोमनी ने लोवा में एक खचाखच भरे रेस्तरां में अपने भाषण में यह बात कही। लोवा में तीन जनवरी को महत्वपूर्ण कॉकस बैठक होगी जिसके बाद इस साल के आखिर में नवंबर में होने वाले चुनाव में ओबामा को चुनौती देने वाले रिपब्लिकन उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

 

पूर्व गवर्नर ने कहा कि ओबामा के खराब फैसलों से यह तय हो गया है कि वह इतिहास में ‘फुटनोट’ से ज्यादा कुछ नहीं रह जाएंगे। स्थानीय डीईएस मोइन्स रजिस्टर द्वारा कराये गये ताजा सर्वेक्षण में रोमनी को सभी रिपब्लिकन दावेदारों में सबसे आगे बताया गया है जिससे उनका मनोबल बढ़ गया है।

 

इस सप्ताह हुए सर्वेक्षण में रोमनी को 24 प्रतिशत समर्थन प्राप्त है वहीं टेक्सास के कांग्रेस सदस्य रॉन पॉल के लिए 22 प्रतिशत लोगों ने समर्थन जताया। पेनसिल्वेनिया के पूर्व अमेरिकी सीनेटर रिक सेंटोरम को महज 15 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला। इसके अलावा अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के पूर्व स्पीकर न्यूट गिंगरिच केवल 12 प्रतिशत समर्थन पर रह गये हैं जिन्होंने कई हफ्तों तक रोमनी को कड़ी टक्कर दी थी।

 

वाल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, ओबामा पर हमला रोमनी का इस दिशा में बढ़ता आत्मविश्वास दर्शाता है कि वह चयन प्रक्रिया में पहले दो राज्यों..लोवा व न्यू हैंपशायर में चुनाव में आगे चल रहे हैं। रोमनी ने लोवा के लेमार्स में एक अन्य सभा को संबोधित करते हुए अपने समर्थकों से वादा किया कि वह अमेरिका को दुनिया में उद्यमियों, नव प्रवर्तकों के लिए सबसे अच्छी जगह बनाएंगे। हालांकि ओबामा के प्रचार अभियान की ओर से भी त्वरित प्रतिक्रिया दी गयी। उन्होंने कहा, ‘‘गवर्नर रोमनी ने आर्थिक संकट से सबक नहीं लिया।’

 

अपने चुनाव अभियान में अचानक तेजी से राजनीतिक विश्लेषकों को चौंकाने वाले रिक सेंटोरम ने दावा किया कि वह रिपब्लिकन पार्टी के सबसे योग्य उम्मीदवार हैं जिन्हें न केवल ओबामा से कड़े मुकाबले की बल्कि उन्हें हराने की भी उम्मीद है। सेंटोरम ने लोवा के नॉक्सविले में प्रचार के दौरान कहा, ‘यह अर्थव्यवस्था क्यों लड़खड़ा रही है। क्योंकि यह राष्ट्रपति इसका दमन कर रहे हैं।’ कल लोवा में रिपब्लिकन पार्टी के सात शीर्ष दावेदारों में से पांच ने सभाओं को संबोधित किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 1, 2012, 13:47

comments powered by Disqus