इथियोपिया : 5 विदेशी पर्यटकों की हत्या - Zee News हिंदी

इथियोपिया : 5 विदेशी पर्यटकों की हत्या

अदिस अबाबा : इथियोपिया के उत्तरपूर्वी अफार इलाके में अज्ञात हमलावरों ने पांच विदेशी पर्यटकों की हत्या कर दी। सरकारी टेलीविजन ने मंगलवार को रक्षा मंत्रालय के हवाले से खबर दी कि इन विदेशियों की नागरिकता का अभी पता नहीं चल पाया है। इन विदेशियों की हत्या सोमवार को इरीट्रिया की सीमा से लगने वाले दूरस्थ इलाके में की गई।

 

खबर में बताया गया है कि कुछ विदेशी नागरिक घायल भी हो गये हैं और उन्हें इस क्षेत्र के सरकारी सुरक्षा बलों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। लेकिन इसमें यह नहीं बताया गया है कि घायलों की संख्या कितनी है। जर्मनी रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर संवाददाता को बताया कि वे यह पता लगा रहे हैं कि हमले में कहीं कोई जर्मन नागरिक तो हताहत नहीं हुआ।

 

बर्लिन से अधिकारी ने फोन पर बताया कि इथियोपिया में जर्मन नागरिकों के साथ पर्यटकों के समूह पर हमले की खबर के बाद यह जांच की जा रही है। जर्मनी का विदेश मंत्रालय और जर्मन दूतावास इस मामले की पड़ताल में जुटे हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 18, 2012, 10:15

comments powered by Disqus