Last Updated: Monday, February 27, 2012, 14:49
सना : यमन के पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के सहयोगियों का कहना है कि वषरें तक शासन करने वाले यह शख्स इथोपिया में निर्वासित जीवन बिताना चाहते हैं।
सहयोगियों ने सोमवार को बताया कि सालेह दो दिनों के भीतर अपने परिवार के साथ यमन छोड़ देंगे।
सना में एक राजनयिक ने इसकी पुष्टि की है कि सालेह के आने के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। समझौते के तहत उन्होंने सत्ता छोड़ी है और इसके एवज में उनके खिलाफ कोई मुकदमा नहीं चलाया जाएगा।
First Published: Monday, February 27, 2012, 20:19