इमरान की रैली में ग्रेनेड से हमला - Zee News हिंदी

इमरान की रैली में ग्रेनेड से हमला

इस्लामाबाद : क्रिकेट खिलाड़ी से राजनेता बने इमरान खान की रैली में शुक्रवार को ग्रेनेड से हुए हमले में चार पुलिसकर्मियों सहित 10 लोग घायल हो गए। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

 

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सवाबी इलाके में आयोजित रैली में हमला उस समय हुआ जब इमरान वहां से जा चुके थे। पाकिस्तान की राजनीति में तेजी से उभर रहे इमरान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। समाचार चैनल 'जिओ न्यूज' के मुताबिक इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की रैली के बाद एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर दो ग्रेनेड फेंके गए। इस हमले में चार पुलिसकर्मी और छह नागरिक घायल हुए। हमले के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की और इलाके को चारों तरफ घेर लिया गया। घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता भी पहुंचकर छानबीन कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 10, 2012, 21:06

comments powered by Disqus