Last Updated: Sunday, August 18, 2013, 13:28

कराची : पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख ने सेना से आह्वान किया है कि देश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष उपचुनाव सुनिश्चित किया जाए। इमरान ने कल कहा कि मतदान केंद्रों के भीतर और बाहर सैनिकों की तैनाती की जाए ताकि मतदान की प्रक्रिया स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चल सके।
पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने अपनी ओर से जारी अधिसूचना में कहा था कि नेशनल असेंबली तथा प्रांतीय एसेंबली की 42 सीटों पर 22 अगस्त को उपचुनाव होगा। ये सीटें उन लोगों के इस्तीफा देने से रिक्त हुई हैं जो मई में आम चुनाव में एक से अधिक सीटों पर निर्वाचित हुए थे। इमरान ने स्वतंत्र निर्वाचन आयोग की अनुपस्थिति में पारदर्शी चुनाव नहीं हो पाने की आशंका जताई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 18, 2013, 13:28