Last Updated: Sunday, November 27, 2011, 16:43
इस्लामाबाद : पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी रविवार को क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ में शामिल हो गए। इससे वर्ष 2013 के आम चुनावों में पार्टी का दावा मजबूत हो गया है।
कुरैशी ने हाल ही में सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) से इस्तीफा दिया है। उन्होंने दक्षिणी सिंध प्रांत के गोटकी में करीब 30 हजार लोगों की सभा में इमरान खान की पार्टी में शामिल होने का निर्णय लेने हुए कहा कि वह बड़े पैमाने पर बदलाव लाने के लिए खान के आंदोलन का हिस्सा बन रहे हैं।
कुरैशी ने कहा, इमरान खान साहब, शाह महमूद रविवार से आपकी पार्टी का हिस्सा है। पंजाब के बेहद प्रभावशाली सूफी धर्मस्थल के संरक्षक कुरैशी के भाषण में आध्यात्मिक नारे और धार्मिक उपमाएं बड़ी संख्या में शामिल थी।
पीपीपी नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अपने प्रचार की तुलना सोमनाथ मंदिर ध्वस्त करने से करते हुए कुरैशी ने एक बार अपना नाता 10वीं सदी के मुस्लिम शासक गजनी के महमूद से जोड़ लिया। कुरैशी ने पीपीपी अध्यक्ष राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की तुलना मिस्र के फराओ से करते हुए कहा कि उन्होंने गोटकी में रैली करने से रोकने का प्रयास किया। अपने भाषण के दौरान कुरैशी ने जरदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को चोर करार देते हुए लोगों से आह्वान किया कि वह सरकार से छुटकारा पा लें।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 27, 2011, 22:13