Last Updated: Thursday, August 9, 2012, 23:28
इस्लामाबाद : पाकिस्तान तालिबान ने आज कहा कि उसने किक्रेटर से नेता बने इमरान खान को यह धमकी नहीं दी है कि अगर वह वजीरिस्तान में रैली निकालते हैं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी।
संगठन ने धमकी की फर्जी खबरों के लिए पश्चिमी समाचार एजेंसी को जिम्मेदार ठहराया। खबरों को खारिज करते हुए तालिबान ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि खान के लिए उसके मन में कोई सहानुभूति नहीं है।
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता एहसानुल्ला ईशान ने कहा कि आतंकवादी शूरा (परिषद) इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की रैली की योजना पर निर्णय करेगी। मीडिया को जारी एक ई-मेल में ईशान ने दावा किया कि पश्चिमी समाचार एजेंसी के एक पत्रकार ने उसके साथ साक्षात्कार किया था और बाद में पत्रकारिता के सिद्धांतों को ताक पर रखते हुए धमकी की बात को उसमें जोड़ दिया था।
उन्होंने आगे कहा कि मैंने साक्षात्कार में यह नहीं कहा था कि हम इमरान खान की हत्या करने जा रहे है..हम इस तरह की हरकत करने वालों की निंदा करते हैं। उन्होंने हमारे रुख की अनदेखी की। खान ने कहा है कि वह ड्रोन हमलों के विरोध में सितंबर में वजीरिस्तान में एक रैली निकालने की योजना बना रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 23:28