Last Updated: Monday, April 9, 2012, 12:36

इस्लामाबाद : क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और उनके बेटे बिलावल की औचक भारत यात्रा की निंदा की। इमरान ने सियाचिन सेक्टर में बर्फीले तूफान में 135 सैनिकों के लापता होने के बीच जरदारी और बिलावल की भारत यात्रा के समय पर सवाल उठाया।
इमरान ने सत्तारूढ पीपीपी के उभरते नेता बिलावल भुट्टो पर विशेष तौर पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि 23 वर्षीय नेता को देश के लोगों की भावनाओं की समझ नहीं है। भुट्टो परिवार के उभरते राजनीतिक स्टार माने जाने वाले बिलावल की निंदा करते हुए इमरान ने कहा कि जनता ऐसे नेताओं को माफ नहीं करेगी जो देश और इसके प्रतिष्ठानों का कोई सम्मान नहीं करते हैं।
उन्होंने जरदारी और उनके बेटे पर आरोप लगाया कि उन्हें यह नहीं पता कि देश के साथ कैसे खड़े हुआ जाता है। उन्होंने कहा कि बिलावल को पाकिस्तान की जनता की दिक्कतों के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वह ढंग से उर्दू तक नहीं बोल पाते हैं।
गौरतलब है कि मीडिया में कुछ स्तंभकारों ने सियाचिन सेक्टर में पाकिस्तान सेना के बटालियन मुख्यालय के बर्फीले तूफान के चपेट में आने के बावजूद एक दिन बाद जरदारी के भारत के निजी दौरे पर जाने के फैसले पर सवाल उठाये थे। पश्चिमी देशों की आलोचना करते हुए इमरान ने कहा कि उनकी पार्टी आतंकवाद के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व वाले युद्ध से संबंध विच्छेद करेगी। उन्होंने कहा कि इस जंग की वजह से बड़ी संख्या में पश्तूनों की जान गई और पाकिस्तान की हालत खस्ता हुई। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 9, 2012, 18:06