Last Updated: Friday, November 2, 2012, 15:21

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में अमेरिका के मिशन उपप्रमुख रिचर्ड होगलैंड ने कहा है कि क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने टोरंटो में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा उन्हें हिरासत में लेने और पूछताछ करने की घटना का उपयोग राजनीतिक फायदे के लिए किया।
होगलैंड ने कल पेशावर में संवाददाताओं से कहा कि कई सारी ऐसी कहानियां चल रही हैं जो पूरी तरह से सही नहीं हैं लेकिन यह केवल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सैद्धांतिक रूप से किसी व्यक्ति को उसके राजनीतिक विचारों के कारण अमेरिका में प्रवेश से नहीं रोका जाता है। पाकिस्तानी मीडिया में कुछ खबरों में कहा गया है कि पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख खान को अमेरिकी अधिकारियों ने रोककर उनसे पूछताछ की क्योंकि उनका अमेरिकी वीजा उन्हें धन जुटाने संबंधी क्रियाकलापों में शामिल होने की अनुमति नहीं देता है। खबरों में कहा गया कि खान से उनके अमेरिकी ड्रोन हमलों के विरोध के बारे में भी सवाल पूछे गये।
होगलैंड ने कहा कि आतंकवाद का सामना करना अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में ‘सबसे महत्वपूर्ण’ है।
उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हम आतंकवादियों को पकड़ेंगे, हमारा आतंकवाद का सामना करने का तरीका उतना ही ज्यादा शांतिपूर्ण होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 2, 2012, 15:21