इराक: उग्रवादियों के हमले में 17 मरे - Zee News हिंदी

इराक: उग्रवादियों के हमले में 17 मरे

बगदाद: इराक में उग्रवादियों के विभिन्न हमले में 17 लोग मारे गए ।

 

पुलिस और अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि मध्य इराक में दो पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के घर को बम से उड़ा दिया गया जिसमें 10 लोग मारे गए ।

 

इस साल की शुरूआत से अब तक विभिन्न हमलों में कम से कम 190 लोग जान गंवा चुके हैं । (एजेंसी)

First Published: Friday, January 27, 2012, 09:10

comments powered by Disqus