Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 18:40

इराक : इराक के मध्य शहर दिवानिया के एक भीड़भाड़ वाली बाजार में हुए ट्रक बम विस्फोट में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, विस्फोट में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और करीब 70 घायल हो गए। शहर के एक अस्पताल ने इस बात की पुष्टि की है कि विस्फोट में 25 लोगों की मौत हुई है। दिवानिया शहर बगदाद से 160 किलोमीटर दक्षिण में है।
विस्फोट के बाद प्रशासन ने पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया। इस शहर की आबादी करीब 440,000 है।
अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट में मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। विस्फोट में 15 दुकानें और स्टॉल तबाह हो गए।
इससे कुछ घंटे पहले कर्बला शहर में एक धार्मिक स्थल के बाहर हुए कार बम विस्फोट में चार लोग मारे गए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 18:40