Last Updated: Monday, July 29, 2013, 10:29
बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में इस्लामिक आतंकवादियों के हमले के दौरान पिछले सप्ताह एक बड़े कारावास से फरार हुए 349 कैदियों को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी बगदाद के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने दी। ये कैदी पिछले सप्ताह अबु गरीब जेल से फरार हो गए थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बगदाद ऑपरेशन कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल-अमीर अल-शिमारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने अबु गरीब जेल से पिछले सप्ताह फरार हुए 349 कैदियों को दोबारा गिरफ्तार कर लिया है, जबकि खोजी अभियान अभी भी जारी है।
उन्होंने हालांकि, जेल से फरार हुए कैदियों की वास्तविक संख्या के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 29, 2013, 10:29