Last Updated: Thursday, December 22, 2011, 09:17
बगदाद: राजनीतिक संकट से गुजर रहे इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार को विस्फोटों में 57 व्यक्तियों की मौत हो गयी है। विस्फोटों में करीब 176 लोग जख्मी हो गये हैं।
अमेरिकी सैनिकों की देश से पूरी तरह से विदाई के कुछ ही दिनों के बाद संकटग्रस्त इराक में इन विस्फोटों से देश की कमजोर राजनीतिक शांति पर खतरा उत्पन्न हो गया है और जातीय तनाव बढ़ गया है देश में जहां उप राष्ट्रपति पर हत्यारों के दस्ते हो शह देने का आरोप है वहीं प्रधानमंत्री ने गठजोड़ तोड़ने की धमकी दी है।
अधिकारियों ने बताया कि ये विस्फोट सुबह के व्यस्त समय में हुए । उसके बाद सुरक्षा बलों ने घटना स्थलों की घेराबंदी कर दी। चार महीनों से भी अधिक समय के बीच यह सबसे भीषण हमला है।
उन्होंने बताया कि बम विस्फोट मध्य बगदाद के अलावी, बाब अल मुअतम और कराडा जिलों में, उत्तर में पड़ोसी शुला और शाब में, पूर्व में जद्ररियाह और दक्षिण में अल-अमील में हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जियाद तारिक ने बताया कि 10 बम धमाकों में 57 व्यक्ति मारे गये हैं और 176 व्यक्ति घायल हो गये हैं। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने 11 धमाकों की बात कही है। यह हमला ऐसा समय में हुआ है जब देश के नेता उपराष्ट्रपति तारिक अल हाशमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की मांग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने कुर्दिश प्रशासन से इस सुन्नी अरब नेता को सौंपने की मांग की है। अपने स्वायत्त क्षेत्र में छिपे हाशमी ने अपने खिलाफ आतंकवाद संबंधी आरोपों का खंडन किया है।
मलिकी ने उपप्रधानमंत्री सालेह अल मुतलाक को भी बरखास्त करने की मांग की है क्योंकि उन्होंने शिया के नेतृत्व वाली सरकार को तानाशाह करार दिया है। मुतलाक और हाशमी इराकिया समूह से हैं।
इराकिया ने संसद और मंत्रिमडल का बहिष्कार किया है जिस पर मलिकी ने साल भर पुरानी एकता सरकार में उसके मंत्रियों के स्थान पर नये मंत्री नियुक्त करने की धमकी दी है। इसी बीच अमेरिका ने इराक से शांति की अपील की है।
(एजेंसी )
First Published: Thursday, December 22, 2011, 16:01