Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 00:14
बगदाद : इराक की राजधानी में आज दो कारों में हुए धमाकों में 20 लोगों की मौत हो गयी जबकि 57 अन्य घायल हो गए।
दोनों कारों में पांच मिनट के अंतराल पर विस्फोट हुए। विस्फोटों के कारण क्षेत्र में धुआं भर गया। विस्फोटों की आवाज दूर से भी सुनी गयी।
इन विस्फोटों के साथ ही जुलाई में अलकायदा की हिंसा में मरे लोगों की संख्या बढ़कर 244 हो गयी है। आतंकवादी संगठन राजनीतिक अस्थिरता का लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं।
दिसंबर में अमेरिकी सेना के देश से चले जाने के बाद उनकी गतिविधियों में वृद्धि दर्ज की गयी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 00:14