Last Updated: Thursday, March 29, 2012, 16:16
बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में कड़ी सुरक्षा वाले ग्रीन जोन में ईरानी दूतावास के पास आज विस्फोट हुआ। ऐसे समय जब आज ही ऐतिहासिक अरब शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, दूतावास (ईरानी) के पास एक मोर्टार गिरा। कोई हताहत नहीं हुआ है। विस्फोट मध्य बगदाद के शालियेह इलाके में स्थानीय समयानुसार अपराह्न एक बजकर चालीस मिनट पर हुआ।
आसमान में धुंआ दिखायी दिया और मौके की ओर सुरक्षा बल के सदस्यों और दमकलवाहनों को जाते देखा गया। होनेन जेहादियों ने हाल में अरब शिक्षर सम्मेलन के दौरान हमले करने की धमकी दी थी।
उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सफा हुसैन ने सम्मेलन से पहले बताया कि सम्मेलन के दौरान मोर्टार और राकेटों से हमले हो सकते है।
इराकी सरकार ने सुरक्षा के कडे इंतजाम किये हैं। हमला ऐसे वक्त हुआ है जब 22 साल बाद इराक की राजधानी बगदाद के पूर्व रिपब्लिकन पैलेस में अरब सम्मेलन शुरू हुआ। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 29, 2012, 21:46