इराक में आतंकवाद मामले में 7 दोषियों को फांसी

इराक में आतंकवाद मामले में 7 दोषियों को फांसी

बगदाद : इराक में मृत्यदंड के प्रावधान पर रोक लगाने की चौतरफा मांग के बीच यहां आतंकवाद के मामलों में दोषी करार दिए गए सात लोगों को फांसी दी गई है।

इसके साथ ही यहां इस साल फांसी पर चढ़ाए गए लोगों की की संख्या 29 हो गई। साल 2012 में 129 लोगों को फांसी की सजा दी गई थी।

न्याय मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया,‘कल सात लोगों को फांसी दी गई।’ अधिकारी ने कहा कि इन सभी लोगों को आतंकवाद के मामलों में दोषी करार दिया गया था।

न्याय मंत्री हसन अल शमारी ने पिछले महीने इस बात पर जोर दिया था कि सरकार मौत की सजा के प्रावधान को कायम रखेगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 8, 2013, 18:14

comments powered by Disqus