Attacks in Iraq kill 11 people, say officials

इराक में आतंकी हमले, 11 लोगों की मौत

किरकुक : इराक के उत्तरी हिस्से में एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए हमले में दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोग मारे गए, जबकि देश के दूसरे इलाकों में हुए हमलों में छह और लोगों की मौत हो गई। किरकुक शहर के पुलिस उप प्रमुख तोरहान अब्दुल रहमान यूसुफ ने बताया कि कार में सवार हमलावर ने दिबिस कस्बे के एक थाने को निशाना बनाया। थाने के निकट ही लड़कियों का स्कूल भी है और इसीलिए हमले में कई छात्राएं भी घायल हुईं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ। हमले में दो पुलिसकर्मी और तीन नागरिकों की मौत हो गई। उधर, पुलिस और स्वास्थ अधिकारियों ने बताया कि बगदाद में आतंकवादियों ने कई हमले किए जिनमें छह लोग मारे गए। (एजेंसी)


First Published: Monday, March 11, 2013, 20:50

comments powered by Disqus