Last Updated: Saturday, July 7, 2012, 17:22

बगदाद : पश्चिमी इराक में एक आत्मघाती हमलावर ने अपने ही परिवार के एक आयोजन में धमाका कर सरकार समर्थक अपने चचेरे भाई और छह रिश्तेदारों की जान ले ली।
यह विस्फोट रमादी शहर के सहवा मिलीशिया के एक नेता को निशाना बनाकर किया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनबार प्रांत की राजधानी रमादी में कल रात यह विस्फोट सहवा मिलीशिया के नेता के घर पर हुए आयोजन में किया गया। उस समय परिवार के लिए रात्रिभोज पर एकत्र हुए थे।
अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में मिलीशिया का नेता, उसकी पत्नी, उसके तीन किशोरवय बच्चे, उसका भाई और एक अन्य रिश्तेदार मारा गया।
अस्पताल के एक अधिकारी ने मौत की पुष्टि की। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 7, 2012, 17:22