Last Updated: Sunday, August 25, 2013, 22:08
बगदाद : इराक में अस्थिरता फैलाने के क्रम में उग्रवादियों द्वारा आज किए गए विभिन्न हमलों में पांच अपहृत इराकी सैनिकों और आठ वर्ष के बच्चे सहित कम से कम 18 लोग मारे गए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बड़ा हमला उत्तरी भाग में स्थित मोसुल शहर में हुआ। उग्रवादियों ने यहां एक फर्जी सुरक्षा चेकपोस्ट बनाकर पांच सैनिकों को बंधक बना लिया और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि सैनिक सादे कपड़ों में थे और टैक्सी से अपने शिविर लौट रहे थे।
मोसुल शहर में तेज गति की कार में सवार बंदूकधारियों ने गोली मारकर एक दुकानदार की हत्या कर दी। हत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। दुकानदार अल्पसंख्यक समुदाय शाबाक के सदस्य था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बगदाद के पास स्थित शिया बहुल क्षेत्र अल-अमीन में एक बाजार में हुए कार बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि बगदाद से करीब 25 किलोमीटर दूर मदैन में हुए एक अन्य कार बम विस्फोट में चार लोग मारे गए और 12 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि बगदाद से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बाकुबा में एक पुलिसकर्मी के घर के पास हुए बम विस्फोट में उसके आठ वर्षीय बेटे की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। पुलिसकर्मी को कोई नुकसान नहीं पहुचा है। पांच चिकित्सा अधिकारियों ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। सभी अधिकारियों ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर जानकारी दी क्योंकि उनके पास मीडिया से बात करने के अधिकार नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 25, 2013, 22:08