इराक में कई जगहों पर धमाके, 32 की मौत

इराक में कई जगहों पर धमाके, 32 की मौत

इराक में कई जगहों पर धमाके, 32 की मौतबगदाद : इराक के शिया बहुल इलाके, सुरक्षाबलों और अन्य ठिकानों पर हुए बम धमाकों में आज कम से कम 32 लोग मारे गए और 104 लोग घायल हो गए। हमले बगदाद और ताजी, मदैन, तरमियां के आसपास के इलाकों में हुए जहां गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक 25 लोग मारे गए और 59 घायल हो गए। चिकित्सीय सूत्रों ने बताया कि मरने वालों की तादाद 28 है जबकि 77 घायल हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बगदाद के उत्तर में स्थित तजी शहर में सुबह सात बज कर 15 मिनट पर तीन कारों में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में आठ लोग मारे गए और 28 लोग घायल हुए। इस शहर पर एक वक्त अलकायदा की मजबूत पकड़ थी। सुरक्षा कर्मियों और स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार किरकुक शहर से लेकर कूट शहर तक हुए कई हमलों में कम से कम 104 लोग घायल हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि तजी पर हुए हमले के तुरंत बाद शुला में हुए आत्मघाती हमले में एक व्यक्ति मारा गया और सात लोग घायल हुए। बगदाद के निकट कर्रादा में भी विस्फोटकों से लदी एक कार पुलिस चौकी के पास पहुंची और उसमें धमाका हो गया। इसमें एक पुलिस अधिकारी और एक नागरिक मारे गए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 30, 2012, 20:53

comments powered by Disqus