Last Updated: Sunday, July 21, 2013, 20:07
बगदाद : बगदाद प्रांत में कई स्थानों पर हुई बमबारी में 65 लोगों की मौत हो गयी है। इराक वर्ष 2008 के बाद की भीषण हिंसा पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है जिसमें इस माह 520 से अधिक लोग मारे गए हैं।
एक पुलिस अधिकारी तथा एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बीती रात बगदाद में 12 कार बम धमाके और सड़क किनारे एक बम विस्फोट हुआ।
विस्फोटों में 190 लेाग घायल भी हो गए हैं। ये बम धमाके ऐसे समय में हुए जब बगदाद के लोग रमजान के पवित्र महीने में इफ्तार के बाद दुकानों और कैफे आदि में खाने पीने के लिए निकले थे।
वर्ष 2013 की शुरुआत से देश में 2700 से अधिक लेाग मारे गए हैं। अधिकर वरिष्ठ अधिकारी और धार्मिक नेता देश में फैली इस हिंसा पर चुप्पी साधे हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 21, 2013, 20:07