Last Updated: Monday, May 27, 2013, 23:37
ज़ी मीडिया ब्यूरो/ एजेंसीबगदाद : इराक की राजधानी बगदाद के शिया बहुल इलाकों में सोमवार को हुए कार बम धमाकों में कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। अभी तक बम धमाकों की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन हमलों के तरीकों से लगता है कि यह अलकायदा की इराकी शाखा ने अंजाम दिया है।
इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक नामक संगठन शिया की अगुवाई वाली सरकार में इराकियों का विश्वास कम करने के प्रयास के तहत अक्सर कार बम और इस तरह के समन्वित धमाके करता है।
अल मालिफ इलाके में बम धमाकों में पांच की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य घायल हो गए। सादौन स्ट्रीट में कार बम हमले में पांच नागरिक मारे गए जबकि 13 अन्य घायल हुए। इसी तरह कई अन्य बम हमले हुए।
पिछले दो हफ्ते में इराक में करीब 350 से ज्यादा लोगों की मौत बम धमाकों में मौत हो चुकी है।
First Published: Monday, May 27, 2013, 23:37