Last Updated: Friday, February 8, 2013, 22:11
बगदाद : इराक में शिया बहुल इलाकों में दो बाजारों में पांच कार बम विस्फोटों में शुक्रवार को कम से कम 36 लोगों की मौत हुई और करीब 100 लोग घायल हुए। बीते दो महीनों में आज के दिन सबसे ज्यादा खूनखराबा हुआ।
बगदाद और इसके दक्षिण स्थित एक कस्बे में हुए बम हमलों को संदिग्ध रूप से सुन्नी कट्टरपंथियों ने अंजाम दिया जो शिया नीत सरकार को कमतर करके जातीय हिंसा को फिर से भड़काने की कोशिश में लगे हैं।
ये ताजा हमले ऐसे समय हुए हैं जब पश्चिमी और उत्तरी इराक में सुन्नी क्षेत्रों में आज सुन्नी समुदाय के हजारों लोगों ने सरकार विरोधी रैली निकाली।
प्रदर्शनकारियों ने जार्डन जाने वाला इराक का मुख्य राजमार्ग अवरूद्ध कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने अलकायदा से जुड़े संगठन की इस मांग को खारिज कर दिया कि वे सरकार के खिलाफ हथियार उठा लें।
ताजा हमले बगदाद के उत्तरी काजीमयाह के एक बाजार और हिल्लाह प्रांत के शोमाली के एक सब्जी बाजार में हुए।
हमलों में मुख्यत: उन बाजारों को निशाना बनाया गया जहां शुक्रवार के दिन देश में छुट्टी का दिन होने के चलते आमतौर पर भीड़भाड़ रहती है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 8, 2013, 15:12