इराक में कार बम विस्फोटों में 70 की मौत

इराक में कार बम विस्फोटों में 70 की मौत

बगदाद : इराक में मंगलवार को अलग-अलग जगह हुई हिंसा में 70 लोगों की मौत हुई जिसमें से आधे से अधिक की मौत मोसुल शहर में हमलों में हुई। मोसुल में, सेना और पुलिस को लक्ष्य बनाकर हुए पांच कार बम विस्फोटों में 29 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

मोसुल जनरल हास्पीटल के एक डाक्टर अनवर अल जुबुरी ने कहा कि हमें कई सारे शव मिले हैं जिसमें से ज्यादातर सुरक्षा बलों के सदस्य हैं। डाक्टर और सेना के एक ब्रिगेडियर जनरल ने कहा कि कम से कम 29 लोगों की मौत हुई है जबकि 80 से अधिक घायल हुए हैं।

उधर, उत्तरी शहरों किकरुक, तिकरित और तुज खोरमातो में हमलों में आठ अन्य लोग मारे गए। वहीं, ताजी और पडोसी दियाला प्रांत में विस्फोटों में 20 अन्य लोगों की जान चली गई जबकि सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर हुए आत्मघाती हमले में चार लोग मारे गए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 11, 2013, 09:38

comments powered by Disqus