Last Updated: Thursday, February 23, 2012, 16:31
बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट तथा बंदूकों से हुए हमले में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 200 लोग घायल हो गए। हिंसा शिया बहुल इलाके में हुई। इसमें विशेष रूप से पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस चौकियों को निशाना बनाया गया।
बगदाद के मध्य कारदा जिले में हुए दो सिलसिलेवार बम विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि राजधानी के बाहर बकूबा जिले में हुए विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। फिलहाल किसी भी आतंकवादी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
बगदाद के पास शिया बहुल कादियामिया इलाके में हुए एक कार बम हमले में छह लोगों की मौत हो गई। छह अन्य लोगों की मौत बगदाद के सराफिया जिले में पुलिस चौकी के पास बंदूकधारियों की ओर से हुई गोलीबारी में हो गई।
पश्चिमी अल-मंसूर जिले में हुए विस्फोट में दो अन्य लोगों मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। दक्षिणी बगदाद के दोराट अबो शीर क्षेत्र में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 घायल हो गए।
दक्षिणी बगदाद के सैदिया क्षेत्र में कुछ लोगों ने पुलिस के दस्ते पर हमला किया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ घायल हो गए।
दक्षिणी बगदाद के अल-मैदान में हुए विस्फोट में सात लोग घायल हो गए, जिनमें से अधिकतर पुलिसकर्मी हैं, जबकि उत्तरी बगदाद के ताजी में हुए विस्फोट में पांच नागरिक घायल हो गए। मौसुल, किर्किक तथा सलाहुद्दीन प्रांत में भी हमले हुए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 23, 2012, 22:08