Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 09:48
बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद के दो अलग-अलग शहरों में सोमवार रात दो बम विस्फोटों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 25 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि बगदाद के नजदीक दियाला प्रांत के बाकुबा शहर के पोपुलर पेट बाजार में सड़क किनारे बम विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।
दूसरी ओर, बगदाद से 100 किलोमीटर दूर बबिल प्रांत के हिला शहर में एक मिनी बस में विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 21 अन्य घायल हो गए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 09:48