Last Updated: Friday, September 13, 2013, 23:42
बाकुबा : इराक की राजधानी बगदाद के उत्तरी हिस्से में शुक्रवार को शिया-सुन्नी समुदाय के संयुक्त नमाजियों को निशाना बनाकर लगभग एक ही समय पर दो विस्फोट किए गए, जिसमें कम से कम 30 लोग मारे गए।
दूसरे स्थानों पर हुई हिंसा में तीन अन्य लोगों की मौत हो गई। गौरतलब है कि इराक 30 महीनों से अधिक समय से गृह युद्ध की चपेट में है जिससे क्षेत्र में अस्थिरता पैदा हो गई है।
अल सलाम मस्जिद के बाहर सड़क पर दो बम विस्फोट हुए। श्हार के मुख्य अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि दोहरे विस्फोट में 30 लोग मारे गए हैं और 24 अन्य घायल हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 13, 2013, 23:42