Last Updated: Thursday, April 19, 2012, 08:53
बगदाद : इराक के छह विभिन्न प्रदेशों में बम हमलों और गोलीबारी में कम से कम 37 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। यह 20 मार्च के बाद का सबसे खूनी दिन रहा। 20 मार्च को गोलीबारी और बमबारी में 50 लोग मारे गए थे और 255 लोग घायल हो गए थे।
ये हमले ऐसे समय हुए जब राजनीतिक तनाव शबाब पर हैं। इन हमलों पर सुन्नी समर्थित इराकिया ब्लाक ने आरोप लगाया कि देश में सुरक्षा उपाय अपर्याप्त हैं और सेना के प्रमुख के रूप में प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी इस कमी एवं खामी के लिए जिम्मेदार हैं।
इराक के विभिन्न हिस्सों में दर्जनों हमले किए गए जिनमें 14 कार बम हमले और 13 अन्य बम हमले शामिल हैं। इसके अलावा तीन आत्मघाती हमले भी किए गए। इराकी गृहमंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार इन हमलों में बाईस असैनिक, 10 पुलिसकर्मी, एक अलकायदा रोधी मिलिशिया के तीन सदस्य और दो सैनिक मारे गए।
एक कार बम हमले में स्वास्थ्यमंत्री माजिद हमीद अमीन की कारों के काफिले को निशाना बनाया गया। यह हमला राजधानी बगदाद के मध्य में स्थित हैफा स्ट्रीट में हुआ। हमले में दो असैनिक मारे गए जबकि स्वास्थ्यमंत्री के चार रक्षकों समेत नौ लोग घायल हुए।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 19, 2012, 21:13