इराक में बम हमलों में 42 की मौत, 133 घायल,Iraq bombings, Shia Muslim pilgrims in Iraq, Hilla city Baghdad

इराक में बम हमलों में 42 की मौत, 133 घायल

इराक में बम हमलों में 42 की मौत, 133 घायलहिल्ला (इराक) : बगदाद के दक्षिण में स्थित शिया समुदाय के मुस्लिमों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए गए बम हमलों में आज 42 लोगों की मौत हो गयी जबकि 133 अन्य घायल हो गये।

सुरक्षा ओैर चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि यह इस सप्ताह शियाओं पर दूसरा हमला है । गत मंगलवार को भी बगदाद में शिया इबादतगाहों के निकट कार बमों में विस्फोट किया गया था और इन घटनाओं में 12 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे । इससे पहले शियाओं भी नौ सितंबर को एक हमला हुआ था जिसमें 76 लोग मारे गये थे।

आज के हमले में हिल्ला शहर में शिया जायरीनों को निशाना बनाकर सड़क किनारे दो विस्फोट किए गए जिसमें 28 लोग मारे गए और 85 अन्य घायल हो गए । मृतकों में दो महिलाएं और तीन बच्चे तथा दो चिकित्साकर्मी और एक रक्षाकर्मी शामिल हैं ।

इसके अलावा करबला में भी एक पुल के नजदीक एक कार बम विस्फोट हुआ जिसमें पांच लोग मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए ।

इस तरह महीने भर में 174 लोगों की मौत हो गयी है। अक्तूबर में विभिन्न हमलों में मारे गये लोगों की संख्या से इस महीने 11 अधिक लोग मारे गये हैं।

इराकी सुरक्षाबलों ने विस्फोट वाले इलाके की घेराबंदी कर दी है ओैर इन कारों की तलाश में जगह जगह चौकियां बना दी हैं । इसके अलावा घटनास्थल के आसपास स्थित दुकानें बंद कर दी गई हैं ।

गृह मंत्रालय के अधिकारियों और स्वास्थ्य सूत्रों ने बताया बगदाद में एक सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को निशाना बनाया गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गये। सैन्य ठिकाने के पास भी धमाके हुये जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हुये। (एजेंसी)


First Published: Thursday, November 29, 2012, 16:01

comments powered by Disqus