Last Updated: Friday, March 1, 2013, 20:34
दिवानिया: इराक के दिवानिया प्रांत में हुए दो कार बम विस्फोटों और कुछ अन्य स्थानों पर हुए धमाकों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए।
दिवानिया प्रांत के ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल जलील अल असदी ने बताया कि दोनों कार बम विस्फोट भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे एक बाजार में हुए।
प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डाक्टर अदनान तुर्की के अनुसार मरने वालों की संख्या छह है। उन्होंने कहा कि दोनों विस्फोटों में 60 लोग घायल हुए हैं।
बगदाद के निकट दुजैल में सड़क किनारे हुए विस्फोट में एक व्यक्ति मारा गया। मोसुल शहर में एक सैनिक भी विस्फोट में मारा गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 1, 2013, 20:34