Last Updated: Friday, May 17, 2013, 08:36

किरकुक : उत्तरी इराक में शोक मना रहे शिया समुदाय के लोगों पर हुए आत्मघाती हमले में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि हिंसा की अन्य घटनाओं में 13 लोग मारे गए। प्रधानमंत्री नुरी अल-मलिकी ने देश में अशांति के लिए कट्टरपंथियों को जिम्मेदार ठहराया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने किरकुक स्थित शिया समुदाय के प्रार्थना स्थल में घुसने की कोशिश की लेकिन पुलिस द्वारा रोके जाने पर उसने खुद को उड़ा लिया। कल हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन वहां विलाप कर रहे थे।
किरकुक के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सादिक उमर रसूल ने बताया कि हमले में 12 लोग मारे गए जबकि 40 लोग घायल हो गए।
बगदाद पुलिस ने बताया कि पहला कार बम विस्फोट सद्र इलाके के एक बस एवं टैक्सी स्टॉप के निकट किया गया। इस हमले में नौ लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।
दूसरा विस्फोट कामालिया इलाके के एक बाजार में हुआ। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। चिकोक में हुए कार बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।
उत्तरी शहर मोसूल में हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए थे। बगदाद के निकट बैया इलाके में एक सांसद के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 17, 2013, 08:36