Last Updated: Sunday, February 17, 2013, 18:34

बगदाद : इराकी राजधानी बगदाद और उसके आसपास के क्षेत्रों में रविवार को कुछ मिनटों के अंतराल पर श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट हुए जिसमें शिया बहुल क्षेत्रों कम से कम 28 लोग मारे गए और सैकड़ों अन्य घायल हो गए।
हमले इराक में बढ़ रहे जातीय तनाव बढ़ने के बीच हुए हैं। विस्फोट अधिकतर बाहरी बाजारों में स्थानीय कार्य सप्ताह शुरू होने के दिन हुए। विस्फोट के जरिये संभवत: उन निवासियों को निशाना बनाना था जो सुबह के समय बाजार जाते हैं।
हमलों की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन पूर्व में ऐसे हमलों को अलकायदा के स्थानीय शाखा जैसे सुन्नी आतंकवादियों द्वारा किये गए हैं। इस्लामी स्टेट आफ इराक ऐसे व्यापक समन्वित हमलों का समर्थन करता हैं। यह समूह कई बार शिया मुस्लिमों को निशाना बना चुका है।
पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने मृतक संख्या मुहैया करायी और कहा कि इसमें 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी नाम नहीं बताने की शर्त पर दी क्योंकि वे संवाददाताओं को जानकारी मुहैया कराने को अधिकृत नहीं थे।
सुबह विस्फोट की शुरुआत शिया बहुल सद्र शहर में विस्फोटकों से भरी कार में विस्फोट से हुई। इसके बाद पास के क्षेत्र में दो अन्य खड़ी कारों में विस्फोट हुआ।
अन्य विस्फोट बगदाद के पास स्थित अलअमीन के खुले बाजार हुसैनिया और बगदाद के पूर्वी उपनगर कमालिया में हुआ। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 17, 2013, 18:34