Last Updated: Friday, September 20, 2013, 18:11
सामरा (इराक): इराक की एक सुन्नी मस्जिद में लोगों के नमाज के लिए प्रवेश करते वक्त दो बम विस्फोट हुए जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई।
सूत्रों ने कहा कि बगदाद के उत्तर में स्थित सामरा के पास मुसब बिन उमर मस्जिद में दो बम विस्फोट में 15 लोग घायल भी हुए।
आतंकवादियों ने इस साल सुन्नी और शिया मस्जिदों में कई हमले किये हैं जिससे वर्ष 2006-07 वाली जातीय हिंसा भड़कने की आशंका बढ़ गई है।
फरवरी 2006 में सामरा की ही एक शिया मस्जिद पर बर्बर हिंसा हुई थी। आज के बम विस्फोटों से एक दिन पूर्व बगदाद में 10 युवकों की लाशें मिली थीं। उनकी गोली मारकर हत्या की गई थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 20, 2013, 18:11