Last Updated: Friday, April 19, 2013, 23:01
बगदाद : अमेरिकी बलों की वापसी के बाद से इराक में पहली बार होने जा रहे चुनावों की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई। इससे पहले यहां हुए हमलों 37 लोग मारे जा चुके हैं।
हिंसाग्रस्त और राजनीतिक संकट से जूझ रहे इराक में हुए हमलों ने शनिवार को होने वाले प्रांतीय चुनावों की विश्वसनीयता को लेकर और सवाल खड़े कर दिए हैं। चुनावों में भाग लेने वाले 14 उम्मीदवारों की पहले ही हत्या की जा चुकी है और देश के कई प्रांत चुनावों में मतदान भी नहीं करेंगे। इन चुनावों को इराक की स्थिरता और सुरक्षा की कड़ी परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है।
सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि कल शाम बगदाद के सुन्नी बहुल अमरिया उपनगर में जीएमटी समयानुसार शाम सात बजे हुए बम धमाकों में 27 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में कम से कम तीन बच्चे और एक महिला शामिल हैं। विस्फोट एक शॉपिंग मॉल की दूसरी मंजिल पर स्थित दुबई कैफे में हुआ। मॉल में कई रेस्त्रां और कपड़ों की दुकानें हैं जिसके कारण वहां काफी लोग मौजूद थे। यह कैफे बिलियर्डस और वीडियो गेम्स खेलने आने वाले युवाओं का पंसदीदा ठिकाना है।
बगदाद और उत्तरी इराक में हुए दूसरे हमलों में 10 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। फिलहाल किसी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन ऐसे हमलों के पीछे अक्सर अल-कायदा से जुड़े आतंकवादियों का हाथ होता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 19, 2013, 23:01