इराक में 14 शिया मुसलमानों की हत्या

इराक में 14 शिया मुसलमानों की हत्या

किरकुक : इराक के उत्तरी हिस्से में बंदूकधारियों ने 12 शिया मुसलमानों की गोली मारकर हत्या कर दी । अधिकारियों ने कहा कि उन्हें जातीय हिंसा का शिकार बनाया गया।

तूज खोरमातो शहर के मेयर शलाल अब्दुल ने रविवार को कहा कि हमला अमरेली के शिया तुर्कमान गांव के नजदीक हुआ।

उन्होंने कहा कि हमलावर मोटरसाइकिलों पर पहुंचे और शियाओं को सुन्नी अरब लोगों से अलग कर उन्हें गोली मार दी और सुन्नी लोगों को जाने दिया ।

अब्दुल ने कहा, आतंकवादी हमारे इलाकों में जातीय हिंसा फैलाना चाहते हैं। तूज खोरमातो पुलिस के कप्तान माजीन अब्दुल्ला ने हमले की पुष्टि की।

वर्ष 2005 से 2008 के बीच इराक में हिंसा की घटनाएं कम हो गई थीं लेकिन घातक हमले लगभग रोजाना जारी हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 13, 2012, 09:05

comments powered by Disqus