इराक मे आत्मघाती हमले में 9 की मौत

इराक मे आत्मघाती हमला, 9 की मौत

बगदाद : इराक के टिकरिट में सोमवार को पुलिस मुख्यालय पर आत्मघाती ट्रक बम हमले में नौ व्यक्तियों की मौत हो गई।

सलाहेद्दीन की प्रांतीय सुरक्षा समिति के प्रमुख मोहम्मद हसन अत्तिया के अनुसार यहां से करीब 160 किलोमीटर दूर टिकरिट में पुलिस मुख्यालय में हमलावर ने टैंकर ट्रक में विस्फोट किया, जिससे नौ व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि 28 अन्य घायल हुए।

अत्तिया ने बताया कि मारे गए लोगों में आठ पुलिसकर्मी हैं और घायलों में 25 पुलिसकर्मी हैं। उधर, तुज खुरमातू में भी बंदूकधारियों ने महापौर और उनके दो अंगरक्षकों को घायल कर दिया।

किसी भी संगठन ने टिकरिट हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन अलकायदा से संबद्ध सुन्नी आतंकवादी सुरक्षाबलों और अधिकारियों को निशाना बनाने के लिए आत्मघाती हमले करते रहते हैं।

एक आंकड़े के मुताबिक मार्च इराक के लिए अगस्त के बाद सबसे घातक महीना रहा, जिससे चुनाव से पहले हिंसा तेज होने का खतरा पैदा हो गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 1, 2013, 20:59

comments powered by Disqus