Last Updated: Monday, March 12, 2012, 15:51
बगदाद : इराक में उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों, सरकारी दफ्तरों और आभूषण की दुकानों पर हमला किया जिसमें 14 लोग मारे गए। ये स्थल अलकायदा के पसंदीदा निशाने हैं। सुरक्षा बलों को आशंका है कि अलकायदा अगले कुछ सप्ताह में हिंसा तेज कर सकता है क्योंकि इराक इस माह के आखिर में वाषिर्क अरब लीग सम्मेलन की मेजबानी में जुटा है।
सोमवार के हमलों की फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन कई सशस्त्र संगठनों ने धन की लूट के साथ ही राजनीतिक निशानों पर हमले किए हैं। वर्षों से अलकायदा के बारे में यह माना जाता है कि वह नकदी और चुराये गए सोने से अपनी गतिविधियां चलाता है।
बगदाद के उत्तर में 50 किलोमीटर दूर तरमिया में उग्रवादियों ने सोमवार को तड़के मेयर के दफ्तर पर हमला किया। तीन पुलिसकर्मी मारे गए। हमले के समय मेयर अपने दफ्तर में नहीं थे।
आधे घंटे बाद कुछ ही किलोमीटद दूर बंदूकधारियों ने पुलिस गश्ती दल पर हमला किया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी मारे गए। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले वे उग्रवादी ही थे जिन्होंने मेयर के दफ्तर पर हमला किया था।
कुछ ही घंटे बाद पूर्व बगदाद के सोने के बाजार में कार से आए लुटेरों ने नौ लोगों की हत्या कर दी और 14 अन्य को घायल कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 12, 2012, 21:21