इराक: श्रद्धालुओं पर बम हमला, 20 की मौत

इराक: श्रद्धालुओं पर बम हमला, 20 की मौत

किरकुक : बगदाद के बाहर प्रदर्शनकारियों और श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर किए गए बम हमलों में 20 लोग मारे गए। अभी तक किसी भी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। अल-कायदा से जुड़े सुन्नी मुसलमान अक्सर शिया मुसलमानों को निशाना बनाकर ऐसे हमले करते हैं। आज का हमला दोनों समुदायों के लोगों वाले इलाके तुज खुर्मातु में हुआ।

शहर के एक अधिकारी और डॉक्टर ने बताया कि दो आत्मघाती हमलावरों ने शिया तुर्कमेन प्रदर्शनकारियों से भरे तंबू में खुद को उड़ा लिया, जिससे कम से कम 20 लोग मारे गए जबकि 55 घायल हो गए। मृतकों में पूर्व प्रांतीय उप गवर्नर और उनके दो बेटे और पूर्व प्रांतीय कांउसिलर भी शामिल हैं। प्रदर्शनकारी कस्बे की सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। यहां लगातार हमले होते रहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 26, 2013, 08:25

comments powered by Disqus