Last Updated: Sunday, July 14, 2013, 16:29
बगदाद : बगदाद में एक सुन्नी मस्जिद के अंदर बम विस्फोट होने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। रमजान के पाक महीने की शुरूआत के बाद से देश में हिंसा में तेजी आई है। पूर्वोत्तर बगदाद में एक जनाजे की रस्म के दौरान हुए एक दूसरे विस्फोट में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि बगदाद में कल रात करीब दस बजे राजधानी के दक्षिण में स्थित दोरा इलाके में खालिद बिन अल वालिद मस्जिद के द्वार के समीप विस्फोट हुआ। यह विस्फोट रमजान के महीने में शाम को पढ़ी जाने वाली विशेष नमाज के बाद हुआ। दोरा इलाका सुन्नी मुस्लिम बहुल इलाका है।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट में कम से कम 13 लोग मारे गए और 35 अन्य घायल हुए। पिछले आधे दशक में इराक में सबसे ज्यादा हिंसा का दौर है। केवल अप्रैल माह से लेकर अब तक 2,600 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी है।
इस बीच पूर्वोत्तर बगदाद में एक जनाजे की रस्म के दौरान भी एक विस्फोट हुआ जिसमें तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए। बगदाद की शिया नीत सरकार को अस्थिर करने के लिए अलकायदा की इराक शाखा सहित सुन्नी चरमपंथी लगातार शियाओं को, सुरक्षा बलों और नौकरशाहों को निशाना बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि सुन्नी मस्जिद में उन्होंने ही विस्फोट किया ताकि शियाओं के खिलाफ गुटीय संघर्ष तेज हो सके। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 14, 2013, 16:29