इराक से आखिरी अमेरिकी सैनिक रवाना - Zee News हिंदी

इराक से आखिरी अमेरिकी सैनिक रवाना



खबारी सीमा (कुवैत) : इराक में तैनात अमेरिका के आखिरी सैनिक ने रविवार तड़के इराकी सीमा पार करके कुवैत में प्रवेश किया। इस दौरान अमेरिकी सैनिक खुशी से हल्ला करने के साथ ही एकदूसरे को गले लगा रहे थे।

 

इन सैनिकों की इराक से वापसी इराक में गत नौ वषरें से जारी युद्ध के अंत की प्रतीक थी जबकि यह प्रश्न अभी भी विद्यमान है कि क्या यह अरब देश अमेरिका का पक्का सहयोगी बना रहेगा। इस अभियान में करीब साढ़े चार हजार अमेरिकी और एक लाख इराकी लोगों की जानें गईं इसके साथ ही अमेरिकी खजाने से 800 अरब डालर खर्च हुए।

 
28 वर्षीय कैप्टन मार्क एस्क्यू इराक से रवाना होने वाले आखिरी अमेरिकी सैनिक थे। वह अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित टंपा के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रश्न कि क्या इराक अमेरिका का सहयोगी देश रहेगा या नहीं का उत्तर इस बात पर निर्भर करेगा कि कि देश में कैसी सरकार बनती है और देश किस रूप में सामने आता है। क्या देश लोकतांत्रित रूप में सामने आएगा, मानवाधिकार का समर्थन करेगा या नहीं और वह अमेरिका को अपना सहयोगी मानेगा अथवा नहीं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 18, 2011, 15:07

comments powered by Disqus