इराक: 26 पुलिसकर्मियों की हत्या की - Zee News हिंदी

इराक: 26 पुलिसकर्मियों की हत्या की

हदीठा (इराक): संदिग्ध अल कायदा बंदूकधारियों ने  पश्चिमी इराकी शहर हदीठा में तड़के हिंसक तांडव करते हुए विभिन्न जांच पोस्ट को निशाना बनाया और 26 पुलिसकर्मियों को मार डाला । गोलीबारी का शिकार हुए पुलिस कर्मियों में दो अधिकारियों को फांसी दिए जाने के स्टाइल में गोली मारी गयी। कुछ हमलावर पुलिस की वर्दी में भी थे।

 

स्थानीय समयानुसार देर रात्रि दो बजे हमलावरों ने सेना की वर्दी पहने एक साथ पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में दो जांच चौकियों पर हमला किया । इसके बाद वे अन्य सुरक्षा चौकियों में जा घुसे तथा दो पुलिस अधिकारियों के घरों पर हमला बोल दिया।

 

23 फरवरी के बाद इराक में यह सर्वाधिक हिंसक कार्रवाई थी । इस माह के अंत में बगदाद में अरब लीग शिखर बैठक होने वाली है । हदीठा पुलिस प्रवक्ता मेजर तारीक सयाह हरदान ने बताया, ‘कुल 26 पुलिसकर्मी मारे गए जिनमें एक कर्नल और एक कैप्टन भी शामिल हैं । हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं । कई बंदूकधारियों ने सुरक्षाबलों की वर्दी पहने और फर्जी गिरफ्तारी वारंट लिए कई जांच चौकियों पर हमला बोल दिया।इसके लिए अल कायदा जिम्मेदार है।’उन्होंने बताया कि हमलावरों द्वारा छोड़े गए एक वाहन से अल कायदा का साहित्य बरामद हुआ है।

 

अधिकारियों ने हमलावरों के वाहन में सवार होने को लेकर अलग अलग बयान दिए हैं । कुछ ने कहा है कि वे सेना के चुराए हुए वाहनों में थे जबकि कुछ ने कहा कि वे वाहनों पर फर्जी सैन्य प्रतीक लगाए हुए थे । पुलिस लेफ्टिनेंट कर्नल ओवैद खलफ ने बताया कि बंदूकधारियों ने पहले हदीठा के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में स्थित जांच चौकियों पर हमला किया। खलफ आज खुद एक जगह पर इस लड़ाई में शामिल थे।

 

उन्होंने बताया, ‘इसके बाद वे शहर में घुस गए और चारों ओर फैल गये जहां अन्य बंदूकधारी पहले से ही सामान्य कारों में उनका इंतजार कर रहे थे।’ उन्होंने बताया कि 50 से अधिक बंदूकधारियों ने पूरे शहर में जांच चौकियों पर हमला बोल दिया।  इस हमले में एक हमलावर मारा गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 5, 2012, 16:49

comments powered by Disqus