इस्लामाबाद पर रॉकेट हमले का खतरा - Zee News हिंदी

इस्लामाबाद पर रॉकेट हमले का खतरा

इस्लामाबाद : एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा है कि एक आतंकवादी समूह पाकिस्तान की राजधानी में उसी तरह का रॉकेट हमला करने की योजना बना रहा है जैसा हमला ऐबटाबाद में स्थित एक सैन्य अकादमी पर किया गया था।

 

इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख बिन यामीन खान ने कहा कि शहर पर उसी तरह के हमले का खतरा है जैसा 27 जनवरी को पाकिस्तान सैन्य अकादमी पर किया गया था। ऐसे हमले से निपटने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। दैनिक ‘द न्यूज’ की खबर में सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आतंकवादी समूह मरगला हिल्स से इस्लामाबाद पर रॉकेट हमला कर सकता है। सूत्रों के अनुसार, यह इलाका शहर के मध्य में है और सचिवालय तथा कोशार पुलिस थानों के अंतर्गत आता है। इसे सर्वाधिक संवेदनशील एवं खतरे की आशंका वाला घोषित किया गया है।

 

इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख ने कल शाम सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए एक आपात बैठक की अध्यक्षता की। खान ने कहा कि हेलीकॉप्टरों की मदद से मरगला हिल्स तथा अन्य संवेदनशील इलाकों की व्यापक टोह ली जा रही है। इस्लामाबाद को लेकर खतरे का पता तब चला है जब खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान सैन्य अकादमी पर हमले में लिप्त दो आतंकवादियों को पकड़ा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 31, 2012, 16:54

comments powered by Disqus