इस्लाम विरोधी वीडियो पर और हिंसा की आशंका

इस्लाम विरोधी वीडियो पर और हिंसा की आशंका


वाशिंगटन : इस्लाम विरोधी वीडियो को लेकर 11 देशों में अमेरिका के खिलाफ विरोधी प्रदर्शन भड़कने के बाद वाशिंगटन ने जुमे की नमाज से पहले देश और देश के बाहर स्थित अमेरिकी हितों के खिलाफ खतरे बढ़ने की आशंका जाहिर की है।

अमेरिका में निर्मित फिल्म `इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स` को लेकर लगातार हो रहे प्रदर्शनों के बीच अमेरिका के घरेलू सुरक्षा विभाग और एफबीआई ने गुरुवार को चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में अमेरिकी लोगों के लिए खतरे और बढ़ सकते हैं। इस फिल्म में पैगम्बर मोहम्मद का उपहास किया गया है।

अमेरिकी एजेंसियों ने एक संयुक्त खुफिया बुलेटिन में कहा है कि देश और देश के बाहर हिंसा के खतरे बढ़ सकते हैं, क्योंकि फिल्म लगातार लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। बयान में कहा गया है कि इसके अतिरिक्त ऐसा लगता है कि हिंसक चरमपंथी संगठन फिल्म के कारण पैदा हुई नाराजगी का नाजायज लाभ उठाकर अपने भर्ती अभियानों को आगे बढ़ा सकते हैं।

यह फिल्म जुलाई में ही यूट्यूब पर पोस्ट की गई थी, लेकिन इस तरफ लोगों का ध्यान तब गया, जब हाल ही में मिस्र के टेलीविजन ने उसके कुछ अंश प्रसारित किए और इस्लाम विरोधी कार्यकर्ताओं ने इसे ऑनलाइन प्रसारित किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 14, 2012, 14:14

comments powered by Disqus