Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 04:26
बगदाद : इराक में एक धार्मिक समारोहों-स्थानों को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमलों में कम से कम 17 लोग मारे गए हैं।
शिया समुदाय के लोग शाब शहर में एकत्र हुए थे। यहां कार बम हमले में सात मारे गए और 19 घायल हो गए। इस हमले के कुछ देर बाद मुआसलात में एक शिया मस्जिद को निशाना बनाकर हमला किया गया। यहां चार लोग मारे और 25 घायल हो गए। हिला में एक अन्य कार बम हमले में अफगानिस्तान के 15 जायरीन घायल हो गए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 10, 2012, 09:56