'ईरानी परमाणु केंद्रों पर बमबारी करा दूंगा' - Zee News हिंदी

'ईरानी परमाणु केंद्रों पर बमबारी करा दूंगा'



वाशिंगटन :  रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार रिक सैंटोरम का कहना है कि अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं और ईरान अपने परमाणु केंद्रों को अंतरराष्ट्रीय हथियार निरीक्षकों के लिए नहीं खोलता तो उन केंद्रों पर बमबारी की जाएगी।

 


पेनिसिलवेनिया के पूर्व सीनेटर ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ईरान की सरकार को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के लिये अधिक प्रयास नहीं किए जिससे अमेरिका को ‘कागजी शेर’ का खिताब मिलने की आशंका बढ़ती जा रही है। सैंटोरम ने एनबीसी टेलीविजन के ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में कहा कि वह ईरान के नेताओं से कहेंगे कि या तो वे उन केंद्रों को खोलें, उन्हें खत्म करना शुरू करें और निरीक्षकों को वहां जाने की अनुमति दें या अमेरिका ईरान पर हमला कर देगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 2, 2012, 14:36

comments powered by Disqus