Last Updated: Tuesday, September 25, 2012, 08:33

न्यूयार्क : ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के खतरों को खारिज करते हुए जोर देकर कहा कि उनके देश के यूरेनियम संवर्धन की परियोजना केवल शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है।
उन्होंने ईरान की परमाणु क्षमता को नेस्तनाबूद करने के लिए इस्राइल के हमलों को लेकर देश के चिंतित होने की बात से भी इंकार किया।
सालाना संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए न्यूयार्क के दौरे पर अहमदीनेजाद ने कहा कि मतभेदों को दूर करने के लिए अमेरिका के साथ वार्ता में कोई देर नहीं हुयी है।
उन्होंने यह भी कहा कि सीरिया गृहयुद्ध को लेकर ईरान बिल्कुल तटस्थ है और इस बात से इंकार किया कि तेहरान हथियार मुहैया करा रहा है अथवा राष्ट्रपति बशर असद की सरकार को सहायता कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए दोनों पक्ष समान रूप से प्यारे हैं और दोनों पक्षों को हम भाई के तौर पर देखते हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 25, 2012, 08:33